नई दिल्ली:साल 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और साल 2014 के एशियाड कांस्य विजेता नरसिंह यादव मुंबई में हैं. उनको इसकी आशंका है कि कहीं कोविड के चलते जिम जैसी सुविधाओं को बंद न कर दिया जाए. ऐसे में अगर सुविधाओं को बंद किया जाता है तो इस साल होने वाले बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए उनके अभ्यास में भी थोड़ा फर्क पड़ सकता है.
यादव ने कहा, मैं साल 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपने स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रहा हूं. लेकिन वह महामारी की तीसरी लहर के खिलाफ हैं. मैं अभी भी अपना प्रशिक्षण लगातार कर रहा हूं, लेकिन धीरे-धीरे जिम और प्रशिक्षण सुविधाएं बंद की जा रही हैं. उन्होंने कहा, जिस तरह से कोविड फैल रहा है, उसे देखते हुए मैं भी अब और अधिक सतर्क हो गया हूं. मैं केवल यह आशा करता हूं कि स्थिति इस हद तक नहीं बिगड़े कि सरकार को लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता पड़े.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 का आयोजन भारत में होगा या नहीं, इस फैसले पर निर्भर करता है सब कुछ