बर्मिंघम:पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में सातवां पदक दिलाया. उन्होंने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में कांस्य जीता. पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. पूजा का राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है. उन्होंने साल 2019 में अंडर-23 चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था.
कल से ही कुश्ती के मुकाबले शुरू हुए थे और पहले दिन की सफलता के बाद कुश्ती में दूसरे दिन भी भारत के खाते में मेडल आ रहे हैं. महिलाओं के 50 किलो फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत की पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक को हराकर ब्रॉन्ज जीत लिया.
स्क्वैश में भारतीय जोड़ी हारी
स्क्वैश के मिश्रित युगल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सौरव गोपाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कॉल की जोड़ी ने शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. अब भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.