दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: कुश्ती में भारत को मिला एक और मेडल, पूजा गहलोत ने जीता ब्रॉन्ज - पूजा ने जीता ब्रॉन्ज

कुश्ती में भारत को एक और मेडल मिला है. इस बार भारत की पहलवान पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. कुश्ती में भारत का यह सातवां पदक है.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  Wrestler Pooja Gehlot  Pooja Gehlot won bronze medal  कॉमनेवल्थ गेम्स 2022  पूजा ने जीता ब्रॉन्ज  पहलवान पूजा गहलोत
Commonwealth Games 2022 CWG 2022 Wrestler Pooja Gehlot Pooja Gehlot won bronze medal कॉमनेवल्थ गेम्स 2022 पूजा ने जीता ब्रॉन्ज पहलवान पूजा गहलोत

By

Published : Aug 6, 2022, 9:59 PM IST

बर्मिंघम:पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में सातवां पदक दिलाया. उन्होंने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में कांस्य जीता. पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. पूजा का राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है. उन्होंने साल 2019 में अंडर-23 चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था.

कल से ही कुश्ती के मुकाबले शुरू हुए थे और पहले दिन की सफलता के बाद कुश्ती में दूसरे दिन भी भारत के खाते में मेडल आ रहे हैं. महिलाओं के 50 किलो फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत की पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक को हराकर ब्रॉन्ज जीत लिया.

स्क्वैश में भारतीय जोड़ी हारी

स्क्वैश के मिश्रित युगल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सौरव गोपाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कॉल की जोड़ी ने शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. अब भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: बॉक्सिंग में जैस्मिन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

जैस्मिन ने जीता ब्रॉन्ज

महिला बॉक्सिंग में भारत की जैस्मिन गोल्ड मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं. महिलाओं के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस हार के बावजूद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.

भारत के पदक विजेता

  • 9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया
  • 11 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले और पुरुष लॉन बॉल टीम
  • 11 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन और पूजा गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details