बर्मिंघम:भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत लिया है. यह अंशु का पहला राष्ट्रमंडल खेल है और उन्होंने रजत पदक से शुरुआत की है. अंशु ने राष्ट्रमंडल खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में तीन में से दो मुकाबले सिर्फ 64 सेकेंड में जीत लिए.
बता दें, फाइनल में अंशु का सामना नाइजीरिया की ओदुनायो फोलासादे अदेकुओरोए से था. इसमें उन्हें 7-4 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अंशु ने कुश्ती में भारत के पदकों का खाता खोल दिया. फाइनल में हार के बाद अंशु मैट पर ही रो पड़ीं. ओदुनायो साल 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. अब साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ओदुनायो ने स्वर्ण पदक जीता.
अपने पहले मैच में क्वॉर्टर फाइनल में अंशु का सामना ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सीमेओंडिस से था. यह मैच उन्होंने 10-0 से अपने नाम किया. विपक्षी पहलवान द्वारा कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाने पर तकनीकी दक्षता के आधार पर इस मैच में अंशु ने जीत हासिल की. यह मैच अंशु ने 64 सेकेंड में जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंशु ने सेमीफाइनल में भी इस फॉर्म को जारी रखा. इस मैच को भी अंशु ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 64 सेकेंड में जीता. सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान ने श्रीलंका की नेथमी पोरूथोतागे को 10-0 से हराया. अंशु ने श्रीलंकाई पहलवान को एक बार पटकने के बाद उन्हें उठने का मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में अंशु ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया.
यह भी पढ़ें:CWG Cricket Semifinals: 17 बार जिसने हराया, उसी से लड़ेंगी भारत की शेरनियां
अंशु की सबसे बड़ी चुनौती फाइनल थी. उनके सामने नाइजीरिया की ओदुनायो थीं. ओदुनायो भी शानदार फॉर्म में थीं और अपने दोनों मैच जीत चुकी थीं. इस मैच में अंशु और ओदुनायो के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. हालांकि, नाइजीरियन पहलवान ने मजबूती दिखाई और शुरुआती मिनट में ही अंशु को टेकडाउन कर चार अंक हासिल कर लिए. अंशु ने पहले एक अंक हासिल किया. इसके बाद आखिरी 30 सेकेंड में अंशु ने तीन अंक हासिल किए. हालांकि, वह आखिरी के दो अंक नहीं हासिल कर सकीं और 7-4 से मुकाबला हार गईं.