नई दिल्ली:राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी और त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं, जिससे खेलों से पहले ही भारतीय एथलेटिक्स पर डोपिंग का साया पड़ गया है. दोनों 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले खेलों में भाग नहीं ले सकेंगे.
धनलक्ष्मी बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 36 सदस्यीय टीम में थीं. वह विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराए गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गईं. एक शीर्ष सूत्र ने बताया, धनलक्ष्मी एआईयू द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई हैं. वह बर्मिंघम खेलों में नहीं जाएंगी. धनलक्ष्मी सौ मीटर और चार गुणा सौ मीटर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं. वह यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में थीं, लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण नहीं जा सकीं.
यह भी पढ़ें:जमकर खेलें, तनाव के बिना खेलें, नये कीर्तिमान बनायें : प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा