दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटे - कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

नीरज चोपड़ा चोटिल हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Commonwealth Games 2022  Neeraj Chopra  Neeraj Chopra out of Commonwealth Games 2022  नीरज चोपड़ा  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022

By

Published : Jul 26, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:31 PM IST

नई दिल्ली :भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा फिटनेस संबंधी दिक्कतों के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हट गए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चोपड़ा ने रविवार को यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था लेकिन इस प्रतियोगिता के दौरान उनके पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा को एक महीने के विश्राम की सलाह दी गई है.

उन्होंने कहा, भारतीय टीम के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की आज सुबह अमेरिका से फोन पर मुझसे बात हुई और उन्होंने फिटनेस चिंताओं के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने में असमर्थता जताई. मेहता ने कहा, यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद चोपड़ा ने सोमवार को एमआरआई कराया था और उनकी चिकित्सा टीम ने उन्हें एक महीने विश्राम करने की सलाह दी है.

यह 24 साल के खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय एथलीट बना था. उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 विश्व चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था. चोपड़ा के गुरुवार से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का ध्वजवाहक बनने की संभावना थी. भारतीय दल के दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, हमारी अब बैठक होगी जिसमें नए ध्वजवाहक का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बॉक्सर लवलीना को बीएफआई ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details