बर्मिंघम:स्क्वैश में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सौरव घोषाल ने कांस्य पदक जीत लिया है. कांस्य पदक के मैच में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से हराया. पहला गेम सौरव ने 11-6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम भी 11-1 से जीत लिया. वहीं, तीसरे गेम में सौरव ने विल्सट्रोप को 11-4 से हरा दिया. जीत के बाद सौरव भावुक हो गए और रोने लगे.
इस जीत के साथ सौरव ने इतिहास भी रच दिया है. स्क्वैश में महिला और पुरुष को मिलाकर सिंगल्स इवेंट में किसी भी राष्ट्रमंडल खेलों में यह भारत का पहला पदक है. सौरव राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वैश सिंगल्स इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
सभी राष्ट्रमंडल खेलों को मिलाकर सौरव का यह इन खेलों में सिर्फ दूसरा पदक है. इससे पहले 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सौरव ने मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में मेन्स सिंगल्स में सौरव का यह पहला पदक है. इसके अलावा वह एशियन गेम्स में सात पदक जीत चुके हैं. इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक भारत ने कुल 15 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. पदक तालिका में भारत छठे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक
बता दें कि इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक होगा. इसमें दुनियाभर के करीब 72 देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.