बर्मिंघम:भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. सिंधु ने युगांडा की हसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से हराया.
CWG 2022: पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं
पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में आसान जीत हासिल करके क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने यूगांडा की हसीना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से मात दी.
Commonwealth Games 2022 PV Sindhu reached quarterfinals पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं स्टार शटलर पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खेल समाचार Sports News CWG 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है. इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं. इस तरह भारत को कम से कम 27 मेडल मिलना तय है. आठवें दिन भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है. पुरुष रिले रेस टीम भी फाइनल में पहुंच गई है.