बर्मिंघम:महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में प्रियंका ने रजत पदक जीत लिया है. उन्होंने 43.38 मिनट में अपनी रेस पूरी की. ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं.
प्रियंका ने रजत जीतने के साथ ही व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 43:38 का समय निकाला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मोंटाग ने 42:34 के समय के साथ गोल्ड हासिल किया. केन्या की एमिली वामुसी एनगी ने 43:50 के साथ कांस्य पदक जीता. एथलेटिक्स स्पर्धा में अब भारत के चार मेडल हो गए हैं. प्रियंका और अविनाश से पहले मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में एथलेटिक्स में तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद में कांस्य) और एम श्रीशंकर (लंबी कूद में स्लिवर) ने पदक जीते.
भारत फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में छठे स्थान पर है. भारत ने अब तक कुल 28 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं. भारत ने अभी तक सर्वाधिक पदक वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. भारत ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में 10 मेडल अपनी झोली में डाले, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:CWG 2022, Day 9: स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रजत जीता
भारत के पदक विजेता
- 9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया
- 9 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक और प्रियंका
- 9 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल