बर्मिंघम:भारत की प्रणति नायक राष्ट्रमंडल खेलों में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के महिला वॉल्ट फाइनल में सोमवार को पांचवें स्थान पर रहीं. एशियाई चैंपियनशिप (2019 और 2022) में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की 27 साल की इस खिलाड़ी ने वॉल्ट के अपने पहले प्रयास में 13.633 और दूसरे में 11.766 का स्कोर किया. एरिना बर्मिंघम में आयोजित स्पर्धा में उनका औसत स्कोर 12.699 का रहा.
क्वॉलीफिकेशन में 13.275 अंक हासिल करने वाली प्रणति को उनके दो प्रयासों में 0.1 और 0.3 अंक का जुर्माना लगाया गया. इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया गॉडविन ने 13.233 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कनाडा की लॉरी डेनोमी (13.233) और स्कॉटलैंड की शैनन आर्चर (13.083) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: सुशीला देवी का रजत पदक पक्का, बॉक्सर हुसामुद्दीन क्वॉर्टर फाइनल में
घोषाल सेमीफाइनल में, चिनप्पा क्वार्टर फाइनल में हारी
भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए. लेकिन जोशना चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हारकर बाहर हो गईं. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लेबोन को 11 . 5, 8 . 11, 11 . 7, 11 . 3 से हराया. अब उनका सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से होगा. वहीं, 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और 9 . 11, 5 . 11, 13 . 15 से हार गईं. इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की. सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी.
यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ में हादसा: रेस के दौरान टकराए कई साइकलिस्ट, उछलकर दर्शक दीर्घा में गिरे