हैदराबाद:Commonwealth Games 2022 शुरू होने में अब 24 घंटों से भी कम का वक्त बचा है. इन खेलों का इंतजार केवल एथलीट ही नहीं, बल्कि फैंस भी बेसब्री से कर रहे थे. टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत उद्घाटन समारोह से होगी, जिसका आयोजन गुरुवार 28 जुलाई को होना है.
बर्मिंघम शहर को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के बुल रिंग के लिए भी जाना जाता है, जहां एक बैल की कांसे की मूर्ति का अपना गौरव है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से अधिक एथलीटों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. भारतीय ओलंपिक संघ ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा, 215 एथलीटों और 107 अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों सहित 322 सदस्यीय मजबूत भारतीय दल 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.