बर्मिंघम:महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीतू ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया. इसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित किया गया. यह मैच जीतने के साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है.
कुश्ती में महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट ने सिर्फ 26 सेकेंड में अपना मैच जीत लिया. उन्होंने सामंथा स्टेवर्ट को गिराकर मुकाबला अपने नाम किया. वहीं, कुश्ती में पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन ने सिंगापुर के हॉन्ग यो के 13-3 के अंतर से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.