दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: याहिया-श्रीशंकर और मनप्रीत फाइनल में, पूनम मेडल से चूकीं

राष्ट्रमंडल खेलों में एथलेटिक्स के मुकाबले आज से शुरू हो गए हैं. पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के तेजस्विन श्रीशंकर और मोहम्मद अनस याहिया ने फाइनल में अपना स्थान बना लिया है.

Etv Commonwealth Games 2022  Mohammad Anas Yahia  Sreeshankar  CWG 2022 DAY 5  Sports News  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  खेल समाचार  मोहम्मद अनस याहिया फाइनल में  श्रीशंकर फाइनल में  Bharat
Etv BCommonwealth Games 2022 Mohammad Anas Yahia Sreeshankar CWG 2022 DAY 5 Sports News कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खेल समाचार मोहम्मद अनस याहिया फाइनल में श्रीशंकर फाइनल में harat

By

Published : Aug 2, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 4:53 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने अपने क्वॉलीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. श्री शंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई.

केरल का यह 23 साल का एथलीट भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है. वह अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वॉलीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे. यह भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रयास के बाद खुशी में अपने कोच और भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच गया.

इस बीच याहिया ने अपने तीन प्रयासों में 7.49 मीटर, 7.68 मीटर और 7.49 मीटर छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. याहिया ने अपने दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन में सुधार किया तथा वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे.

क्लीन एंड जर्क में पूनम यादव फेल, पदक का सपना टूटा

स्नैच राउंड में शानदार प्रदर्शन करने बाद पूनम ने क्लीन एंड जर्क में खराब शुरुआत की है. उन्होंने पहले प्रयास में 116 किग्रा भार उठाने का फैसला किया, लेकिन वह नाकाम रहीं. इसके बाद दूसरे प्रयास में भी वह 116 किग्रा भार नहीं उठा पाईं. वह तीसरे में राउंड में 116 किग्रा उठाने में सफल रहीं, लेकिन रेफरी ने उसे खारिज कर दिया. इस तरह साल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम खाली हाथ बर्मिंघम से लौटेंगी.

वहीं, गोलाफेंक प्रतियोगिता में भारत की मनप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मनप्रीत कौर ने 16.78 मीटर तक गोला फेंका और फाइनल में पहुंच गईं. बताते चलें, बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के इवेंट्स का आज 5वां दिन है. 2 अगस्त यानी आज मंगलवार को भी कई स्पर्धाओं का आयोजन जारी है, जिसमें गोल्ड मेडल-मैच भी शामिल हैं. भारत के खाते में अभी तक तीन गोल्ड समेत नौ मेडल आ चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों से बैडमिंटन और टेबल टेनिस में टीम गोल्ड की उम्मीद है. वहीं, हॉकी में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें आमने-सामने होंगी.

Last Updated : Aug 2, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details