दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: 5वें दिन के बाद अंक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के पांचवें दिन तक भारत टॉप-6 में जगह बनाए हुए है और उसके नाम एक दर्जन से अधिक मेडल हो गए हैं. 2 अगस्त को भारत का प्रदर्शन इन गेम्स में कैसा रहा, जान लीजिए...

By

Published : Aug 3, 2022, 3:23 PM IST

commonwealth games 2022  cwg games medals tally  indian winners cwg  birmingham  कॉमनवेल्थ गेम्स पदक तालिका  खेल समाचार  बर्मिंघम  कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल
commonwealth games 2022 cwg games medals tally indian winners cwg birmingham कॉमनवेल्थ गेम्स पदक तालिका खेल समाचार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल

बर्मिंघम:भारतीय खिलाड़ियों ने 5वें दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों में जलवा बरकरार रखा और पदक तालिका में चार और पदक जोड़ लिए हैं. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन एक पदक लॉन बॉल, एक पदक टेबल टेनिस, एक पदक वेटलिफ्टिंग और एक पदक बैडमिंटन के खेल में हासिल किए हैं.

इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 13 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें से आठ पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आए हैं. जूडो में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है, तो वहीं पर एक पदक टेबल टेनिस, एक बैडमिंटन और एक लॉन बॉल में मिला है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पांच दिन के खेल के बाद आइए एक नजर पदकतालिका और भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं.

अंक तालिका

अगर मेडल टैली की बात करें तो भारत अभी छठे नंबर पर ही है. भारत के कुल 13 मेडल हैं, जिनमें से पांच गोल्ड मेडल हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में अभी ऑस्ट्रेलिया 101 मेडल के साथ पहले नंबर पर है, जिसने 40 गोल्ड जीते हैं. उसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: बैडमिंटन टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 13वां मेडल

भारत के लिए सबसे बड़ी लॉन बॉल्स में गोल्ड मेडल मिलना है. अभी तक के इतिहास में टीम इंडिया को कभी इस इवेंट में कोई मेडल नहीं मिला था. लेकिन मंगलवार को महिला टीम ने कमाल किया और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया, जिस खेल को भारत में अधिकतर लोग जानते भी नहीं, उसमें लवली चौबे, रूपा रानी टिर्की, पिंकी और नयनमोनी साकिया ने स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details