बर्मिंघम:भारतीय खिलाड़ियों ने 5वें दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों में जलवा बरकरार रखा और पदक तालिका में चार और पदक जोड़ लिए हैं. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन एक पदक लॉन बॉल, एक पदक टेबल टेनिस, एक पदक वेटलिफ्टिंग और एक पदक बैडमिंटन के खेल में हासिल किए हैं.
इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 13 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें से आठ पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आए हैं. जूडो में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है, तो वहीं पर एक पदक टेबल टेनिस, एक बैडमिंटन और एक लॉन बॉल में मिला है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पांच दिन के खेल के बाद आइए एक नजर पदकतालिका और भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं.