बर्मिंघम:महिला बॉक्सिंग में भारत की जैस्मिन गोल्ड मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं. महिलाओं के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस हार के बावजूद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.
टेबल टेनिस में श्रीजा-टेनिसन की जोड़ी भी हारी
टेबल टेनिस में महिला युगल में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है. सिंगापुर की जिंगी और वॉन्ग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 14-16, 11-13, 11-6, 8-11 से हराया है.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: कुश्ती में भारत को मिला एक और मेडल, पूजा गहलोत ने जीता ब्रॉन्ज
टेबल टेनिस में मनिका और दिया की हार
टेबल टेनिस में महिला युगल के क्वॉर्टर फाइनल मैच में मनिका बत्रा और दिया पराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. वेल्स की कैरी और हर्सी की जोड़ी ने उन्हें 1-3 से हराया. इसके साथ ही मनिका बत्रा राष्ट्रमंडल खेल 2022 से बाहर हो चुकी हैं. उन्हें महिला एकल, मिश्रित युगल और अब महिला युगल में हार का सामना करना पड़ा है. 2018 कॉमनवेल्थ में महिला एकल में स्वर्ण जीतने वाली मनिका इस बार कोई पदक नहीं जीत पाई हैं.
भारत के पदक विजेता
- 9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया
- 11 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
- 10 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन