बर्मिंघम:राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने गुरुवार को अपनी हीट में शीर्ष पर रहने के बाद महिलाओं के 200 मीटर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन और एशियाई खेलों की 400 मीटर रेस में रजत पदक विजेता हिमा दास ने अलेक्जेंडर स्टेडियम में हीट 2 में पहले स्थान पर रहने के लिए 23.42 सेकेंड का समय लिया. उन्होंने हाल के वर्षों में बदलाव करते हुए 200 मीटर में प्रतिस्पर्धा करना शुरु किया है.
200 मीटर हीट में कुल 48 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें छह हीट में बांटा गया है. प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन और उसके बाद के अगले छह सबसे तेज धावकों ने शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. हालांकि, हिमा दास अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 22.88 सेकेंड के समय से पीछे रह गईं. उन्होंने यह रिकॉर्ड पिछले साल पटियाला में बनाया था. इस सीजन में भारतीय धाविका का सर्वश्रेष्ठ समय 23.29 सेकेंड का है, जिसे उन्होंने जून में चेन्नई में इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था.
सरस्वती साहा साल 2002 से 22.82 सेकेंड के समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर स्प्रिंट में भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं. पांचवीं लेन में दौड़ते हुए हिमा दास ने जोरदार शुरुआत की और जाम्बिया की रोडा नोजोबवु (23.85 सेकेंड) और युगांडा की जासेंट न्यामाहुंगे (24.07 सेकेंड) से आगे रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया.