दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: टेबल टेनिस में जी साथियान ने जीता ब्रॉन्ज, इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया

टेबल टेनिस में पुरुष एकल मुकाबले में साथियान ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. साथियान ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और शुरुआती तीनों सेट जीत थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और अगले तीन सेट जीत लिए. हालांकि, अंतिम सेट में साथियान ने जीत हासिल की और मैच भी अपने नाम कर लिया.

Commonwealth Games 2022  G Sathiyan won bronze medal  table tennis  जी साथियान ने जीता ब्रॉन्ज  टेबल टेनिस  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022 G Sathiyan won bronze medal table tennis जी साथियान ने जीता ब्रॉन्ज टेबल टेनिस कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

By

Published : Aug 8, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 5:43 PM IST

बर्मिंघम:भारत को टेबल टेनिस में एक और सफलता मिली है. जी साथियान ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. साथियान ने कांस्य पदक के मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को कड़े मुकाबले में 4-3 (11-9, 11-3, 11-5, 11-8, 11-9, 10-12, 11-9) से मात दे कांस्य पदक जीता.

साथियान ने शुरुआत शानदार की थी, लेकिन वह बीच में राह भटक गए थे. उन्होंने हालांकि अहम समय पर निर्णायक गेम में वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए गेम के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया. साथियान ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन गेम जीते. उन्होंने शुरुआती तीनों गेमों में अपने विरोधी को बिल्कुल भी मौके नहीं दिए. मैच अपने नाम करने के लिए साथियान को एक गेम और जीतना था, लेकिन ड्रिंकहॉल ने फिर वापसी की.

उन्होंने लगातार तीन गेम जीतते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. ऐसे में मैच सातवें गेम में गया. यहां साथियान ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 7-1 की बढ़त ले ली. लेकिन ड्रिंकहॉल ने हार नहीं मानी और स्कोर 8-8 कर लिया. साथियान फिर भी गेम के साथ-साथ मैच अपने नाम कर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:लक्ष्य सेन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड, दादा की विरासत को बढ़ा रहे आगे, ऐसा रहा सफर

साथियान का ये इन राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक नहीं है. इससे पहले वे पुरुष युगल वर्ग में पदक जीत चुके हैं. यहां उन्होंने देश के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के साथ मिलकर रजत पदक अपने नाम किया था. इस फाइनल मैच में अचंता और साथियान की जोड़ी को ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी से 2-3 (11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11) से मात खानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

अंचता ने सेमीफाइनल में ड्रिंकहॉल को मात देकर भी एकल वर्ग के फाइनल का सफर तय किया था और इसी कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी को साथियान के खिलाफ कांस्य पदक मैच खेलना पड़ा था. अचंता की अगुआई में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने स्वर्ण पदक भी जीता है और साथियान इस टीम का भी हिस्सा थे.

भारत के पदक विजेता

  • 20 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन
  • 15 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर
  • 23 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान
Last Updated : Aug 8, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details