बर्मिंघम:राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसने अपने चौथे ग्रुप मैच में कनाडा को 3-2 से हराया. इस हार के बाद कनाडा की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है.
बता दें कि भारतीय टीम पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची है. उसने पिछली बार साल 2018 (गोल्ड कोस्ट) में भी अंतिम-4 में जगह बनाई थी. लेकिन तब कांस्य पदक से चूक गई थी. भारत के लिए इस मैच में सलिमा टेटे, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने गोल दागे. वहीं, कनाडा के लिए ब्रिएन स्टेयर्स और हन्ना ह्यून ने गोल किया.
भारत ग्रुप में चार में से तीन मैच जीतने में सफल रहा है. उसने घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हराया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला पांच अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक
राष्ट्रमंडल खेलों में हॉकी टीम का प्रदर्शन
- साल 1998- चौथा स्थान
- साल 2002- पहला स्थान
- साल 2006- दूसरा स्थान
- साल 2010- 5वां स्थान
- साल 2014- 5वां स्थान
- साल 2018- चौथा स्थान
चार क्वॉर्टर में भारत का प्रदर्शन
पहले क्वार्टर में वंदना कटारिया ने पहले ही मिनट में गोल के लिए शॉट लगाया, लेकिन विपक्षी टीम की गोलकीपर ने उसे रोक लिया. भारत की सलिमा टेटे ने टीम के लिए पहला गोल किया. भारत को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पर टीम को पहला गोल मिला. दूसरे क्वॉर्टर में नवनीत कौर ने 22वें मिनट में गोल कर भारत को मैच में 2-0 से आगे कर दिया. हालांकि, भारत की बढ़त अगले ही मिनट में घट गई. कनाडा के लिए 23वें मिनट में ब्रिएन स्टेयर्स ने गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: 5वें दिन के बाद अंक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल
वहीं, कनाडा ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरुआत में बराबरी कर ली. उसके लिए हन्ना ह्यून ने कनाडा के लिए 39वें मिनट में दूसरा गोल किया. चौथे क्वॉर्टर में वंदना कटारिया ने 47वें मिनट में गोल के लिए शॉट लगाया, लेकिन विपक्षी टीम की गोलकीपर ने रोक दिया. इसके बाद 49वें मिनट में भारत के एक गोल को खारिज किया गया. भारतीय टीम ने चौथे क्वॉर्टर में लगातार आक्रमण किया. इसका फायदा उसे 51वें मिनट में मिला. लालरेम्सियामी ने टीम के लिए तीसरा गोल किया.