बर्मिंघम:भारतीय मुक्केबाजों का राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. जैस्मिन ने महिलाओं के 60 किलो ग्राम भारवर्ग में गुरुवार को न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ जैस्मिन ने भारत के लिए मुक्केबाजी में एक और पदक पक्का कर लिया है.
जैस्मिन ने धीमी शुरुआत की और अपनी रीच के कारण अच्छी दूरी बनाए रखी. न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने काफी कोशिश की कि वह भारतीय मुक्केबाज को परेशान करें और सटीक पंच लगाएं. हालांकि, जैस्मिन ने ऐसा होने नहीं दिया और पहले राउंड के आखिर में हालांकि जैस्मिन ने कुछ अच्छे पंच लगाए और जैब-हुक का अच्छा इस्तेमाल किया. गार्टन ने भी जैस्मिन पर अच्छे पंच लगाए, जो उनके चेहरे पर लगे. पहले राउंड में हालांकि जैस्मिन के पक्ष में पांचों रैफरी थे.
न्यूजीलैंड की गार्टन ने जैसे ही कदम रखा, उन्होंने जैस्मिन पर हावी होने की कोशिश की. जैस्मिन हालांकि डिफेंसिव हो गईं और अपना शानदार तरीके से बचाव किया. लेकिन गार्टन बहुत आक्रामक हो गई थीं. गार्टन ने कुछ अच्छे पंच लगाए, लेकिन जैस्मिन की लंबाई के कारण वह सटीक पंच लगाने से चूक गईं. आखिरी मिनटों में जैस्मिन को अटैक करने को कहा गया, जो उन्होंने किया और अच्छे कॉम्बीनेशन के सटीक पंच लगाए. इस राउंड में दो रैफरी गार्टन के फेवर में रहे.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने मेडल किया पक्का, सोनल बेन सेमीफाइनल में पहुंचीं
तीसरे राउंड में जैस्मिन ने तेज खेल दिखाया और अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया. अपने फुटवर्क से उन्होंने गार्टन को भ्रमित किया और उनके पंचों को जाया किया. गार्टन फिर भी एक-दो पंच सही लगाने में सफल रहीं और जैस्मिन को डिफेंसिव होते देखा गया. तीसरे राउंड में गार्टन ने हालांकि बेहतर खेल दिखाया. इसी के दम पर वह विभाजित फैसला हासिल करने में कामयाब रहीं लेकिन मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: मंजू बाला हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंचीं, भाविना सेमीफाइनल में पहुंचीं