नई दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( नाडा ) ने वेटलिफ्टर संजीता चानू पर चार साल का बैन लगाया है. संजीता के डोपिंग टेस्ट में सामने आया है कि उसने एनाबॉलिक स्टेरॉयड ड्रोस्तानोलोन कीमेटाबोलाइट का सेवन किया है. ये स्टेरॉयड विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ( वाडा ) द्वारा बैन किया गया है. साल 2022 में गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में चानू एनाबॉलिक स्टेरॉयड की पॉजिटिव पाई गई थी. जिस पर वाडा ( WADA ) ने अब एक्शन लिया है.
साल 2017 में अमेरिका में आयोजित विश्व चैंपियनशिप से पहले भी चानू एनाबॉलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन की पॉजिटिव पाई गई थी. इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने उन पर 2018 में बैन लगा दिया था. लेकिन 2020 में उनसे बैन हटा दिया गया. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 ( Glasgow Commonwealth Games 2014 ) में संजीता ने 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. वो गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. 53 किग्रा भार वर्ग में चानु ने ये मेडल जीता था.