दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलंबियाई साइकिलिस्ट गाविरिया कोविड-19 पॉजिटिव - Covid positive player

गाविरिया की यूएई टीम अमीरात ने बताया कि जांच में पॉजिटिव आने के बाद ये चालक आइसोलेशन पर चला गया. उनमें हालांकि बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे है.

Colombian cyclist at Giro d''Italia positive
Colombian cyclist at Giro d''Italia positive

By

Published : Oct 21, 2020, 7:27 AM IST

नई दिल्ली:कोलंबिया के साइकिल चालक फर्नांडो गाविरिया कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद गिरो डि’इटालिया रेस से हट गए हैं.

रविवार और सोमवार को इस रेस से जुड़े 492 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें गाविरिया और टीम एटी2आर ला मोंडियले का एक सहयोगी सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकला.

गाविरिया की यूएई टीम अमीरात ने बताया कि जांच में पॉजिटिव आने के बाद ये चालक आइसोलेशन पर चला गया. उनमें हालांकि बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे है.

साइकलिस्ट गाविरिया

टीम ने बताया कि वो मार्च 2020 में भी इस महामारी की चपेट में आए थे.

गाविरिया ने अपने करियर के दौरान गिरो रेस के पांच चरणों में जीत दर्ज की है.

कोविड महामारी के चलते प्रतिष्ठित टूर डी फ्रांस को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू करने की उम्मीदें टूट गई थी और दुनिया की सबसे लोकप्रीय साइक्लिंग रेस को कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतत स्थगित कर दिया गया था.

तीन हफ्ते तक चलने वाली ये रेस एलइक्विपे और ला पेरिसिएन दोनों ने कहा कि आयोजकों को उम्मीद है कि वे 29 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर पाएंगे.

नए कार्यक्रम के अनुसार टूर डि फ्रांस उस समय खत्म होगा जब नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पैरिस में प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नमेंट फ्रेंच ओपन शुरू होगा.

टूर डि फ्रांस के आयोजक ने हालांकि टूर को स्थगित करने की पुष्टि करने के एपी के आग्रह का जवाब नहीं दिया है, लेकिन हाते-सेवोई क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने ट्वीट किया है कि टूर के पर्वतीय चरण की अंतिम रेस का 18वां चरण 17 सितंबर को उनके दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र से गुजरेगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर डि फ्रांस 27 जून से नीस शहर में शुरू होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details