बर्लिन:सैन जोस में कोको गॉफ ने सिलिकॉन वैली टेनिस क्लासिक के दूसरे राउंड में नाओमी ओसाका को 6-4, 6-4 से मात दी. डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी और सैन जोस टूर्नामेंट की छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने गुरुवार को मैच में 12 ब्रेक प्वाइंट अवसर बनाए, जबकि ओसाका के लिए केवल एक ब्रेक प्वाइंट की अनुमति दी.
अंतत: गॉफ ने ओसाका की सर्विस से 41 प्रतिशत अंक जीते, जबकि 85 प्रतिशत सफल पहले सर्व के अंकों में परिवर्तित किया. इससे पहले, दिन में शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को अमेरिकी शेल्बी रोजर्स ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने अपनी सर्विस के लिए संघर्ष किया, अपनी पहली सर्विस का केवल 45 प्रतिशत ही अंक जुटा पाईं.