दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कर्णी सिंह रेंज में निशानेबाजी कोच पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, SAI ने दी जानकारी - भारतीय खेल प्राधिकरण

साई) ने बताया कि महिला कोच ने गुरुवार को अपने परीक्षण के नतीजे की जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन वह किसी भी निशानेबाज के संपर्क में नहीं आई थीं, जिससे रेंज की सुविधाओं को ट्रेनिंग के लिए खुला ही रखा जाएगा.

SAI
SAI

By

Published : Jul 31, 2020, 7:51 AM IST

नई दिल्ली: डॉ. कर्णी सिंह रेंज में यहां एक निशानेबाजी कोच को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. लेकिन इसके कारण रेंज को बंद नहीं किया जाएगा, जहां ओलंपिक कोर ग्रुप एक अगस्त से ट्रेनिंग करना शुरू करेगा.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बताया कि महिला कोच ने गुरुवार को अपने परीक्षण के नतीजे की जानकारी दी लेकिन वह किसी भी निशानेबाज के संपर्क में नहीं आई थीं, जिससे रेंज की सुविधाओं को ट्रेनिंग के लिए खुला ही रखा जाएगा.

डॉ. कर्णी सिंह रेंज

कर्णी सिंह रेंज 8 जुलाई को खोली गई थी. साई के बयान के अनुसार, 'कोच 24 जुलाई 2020 को ही सेंटर के प्रशासनिक विभाग गई थीं. वह निशानेबाजी रेंज पर नहीं गई थीं और न ही उन्होंने सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे किसी एथलीट से बात की थी.'

इसमें कहा गया, 'प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी कदम उठा लिए गए हैं. सेंटर को सैनिटाइज कर दिया गया है, जिससे निशानेबाजों की ट्रेनिंग प्रभावित नहीं होगी.'

टोक्यो ओलंपिक

भारत के 34 निशानेबाजों का ओलंपिक कोर ग्रुप रेंज में एक अगस्त से ट्रेनिंग पर लौटेगा क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इसे अनिवार्य किया है. महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कुल 15 भारतीय निशानेबाजों ने क्वॉलिफाई किया है.

अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, राही सरनोबत, अभिषेक वर्मा, दिव्यांश सिंह पंवार, मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल, संजीव राजपूत, दीपक कुमार, चिंकी यादव, तेजस्विनी सावंत, एश्वर्य सिंह तोमर, अंगद बाजवा, मिराज अहमद खान वो निशानेबाज है जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके है.

मनु भाकर

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 16 लाख के पार पहुंच गए हैं. वर्ल्डोमीटर के डाटा के अनुसार, गुरुवार शाम तक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख, 17 हजार हो गई है.

गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 मामले सामने आए हैं. यह पहली बार जब कोरोना मामलों की संख्या एक दिन में 50 हजार के पार गई है.

वहीं देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 35,374 पर पहुंच गया है. देश में फिलहाल एक्टिव मरीज 5,41,450 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details