दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

अल्वारेज़ ने वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के विमेंस सोलो फ्री आर्टिस्टिक स्विमिंग में भाग लिया था. बुधवार को फाइनल के दौरान वह अचानक पूल के अंदर ही बेहोश हो गईं. उन्हें इस हालत में देख कर उनकी कोच फुएंट्स ने पूल में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाला.

By

Published : Jun 23, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 5:20 PM IST

swimming news  FINA World Aquatics Championship  Anita Alvarez  USA swimmer  Budapest  Rapid rescue  फिना वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप  सोलो फ्री फाइनल  अनीता अल्वारेज़  पूल  बुडापेस्ट
FINA World Aquatics Championship

बुडापेस्ट:बुडापेस्ट में 2022 फिना वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को विमेंस सोलो फ्री आर्टिस्टिक स्विमिंग फाइनल के दौरान यूएसए तैराक अनीता अल्वारेज़ पूल में ही बेहोश हो गईं. अल्वारेज़ को बेहोश होता देख उनकी कोच एंड्रिया फुएंट्स ने बिना समय गंवाए पूल में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाला.

बचाने की इस तरह से की गई कोशिश

यूएसए तैराक अनीता अल्वारेज़ ने वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के विमेंस सोलो फ्री आर्टिस्टिक स्विमिंग में भाग लिया था. बुधवार को फाइनल के दौरान वह अचानक पूल के अंदर ही बेहोश हो गईं. उन्हें इस हालत में देख कर उनकी कोच फुएंट्स ने पूल में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद अल्वारेज़ को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए स्टेचर से बाहर ले जाया गया.

पूल से बाहर निकालते उनके साथी

यह भी पढ़ें:रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय

2021 की यूएसए आर्टिस्टिक स्विमिंग एथलीट ऑफ द ईयर अल्वारेज़ विश्व चैंपियनशिप में तीसरे पदक की तलाश में थी. हालांकि, वह सातवें स्थान पर रहने के बाद पोडियम तक नहीं पहुंच सकीं. इवेंट का स्वर्ण पदक जापान के युकिको इनुई ने जीता, जबकि यूक्रेन की मार्ता फिडिना और ग्रीस की इवेंजेलिया प्लैटानियोटी ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया.

अनीता अल्वारेज़ को इस हालत में देख कर उनकी कोच फुएंट्स ने पूल में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाला.

कोच फुएंट्स ने बाद में कहा, यह एक बड़ा हादसा था. मुझे कूदना पड़ा क्योंकि वह पूरी तरह डूब चुकी थी और वह सांस भी नहीं ले पा रही थी, लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक है और अच्छी रिकवरी कर रही है.

कोच फुएंट्स ने बाद में कहा, यह एक बड़ा हादसा था.
Last Updated : Jun 23, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details