दीपा कर्माकर के ओलंपिक 2020 में खेलने पर कोच ने तोड़ी चुप्पी - नंदी कोच
जिमनास्टिक में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद दीपा कर्माकर के कोच ने कहा कि हम किसी भी जल्दबाजी में नहीं है. दीपा जब भी फिट होंगी वो वापसी करेंगी.
![दीपा कर्माकर के ओलंपिक 2020 में खेलने पर कोच ने तोड़ी चुप्पी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3364840-920-3364840-1558611763168.jpg)
Dipa Karmakar
हैदराबाद: पिछले कई दिनों ने दीपा कर्माकर के टोक्यो ओलंपिक में खेलने पर संशय बना हुआ है. दीपा के कोच ने कहा है कि जब तक वे पूरी तरह से फिट हीं हो जाती वापसी नहीं कर सकती.
दीपा के कोच बिशेस्वर नंदी ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दीपा वापसी करे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी खिलाड़ी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बना सकते. हम इस बात को अगर कहें कि वे ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रही तो बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि जब वे ऐसा महसूस करेंगी कि अब प्रदर्शन कर सकती हैं तो वापसी करेंगी.