दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीओए ने हॉकी इंडिया में चुनाव प्रक्रिया शुरू की, निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की - अजय नायक

अजय नायक को हॉकी इंडिया के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि एके मजूमदार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

COA begins election process in Hockey India  Hockey India  Ajay Nayak  FIH  सीओए  हॉकी इंडिया  हॉकी इंडिया में चुनाव प्रक्रिया शुरू  अजय नायक
Hockey India

By

Published : Aug 22, 2022, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व चुनाव अधिकारी अजय नायक (Ajay Nayak) को नौ अक्टूबर तक कराए जाने वाले हॉकी इंडिया (Hockey India) के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और वर्तमान में देश में खेल का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) के बीच हुई बैठक के दौरान ये नियुक्ति की गई. बैठक में एफआईएच के कार्यकारी अध्यक्ष सैफ अहमद, सीईओ थियरी वील और सीओए के सदस्यों न्यायमूर्ति अनिल आर दवे, एसवाई कुरैशी और जफर इकबाल ने भाग लिया.

एके मजूमदार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, वे तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करेंगे. एफआईएच का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भविष्य की योजना पर चर्चा करने और हॉकी इंडिया के संभावित निलंबन को टालने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में था. वर्तमान में दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीओए हॉकी इंडिया का संचालन कर रहा है. एफआईएच ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अदालत को तीसरे पक्ष के रूप में नहीं मानता, जिससे 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले पुरुष विश्व कप से पहले प्रतिबंध की आशंका खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें:BWF World Championships में प्रणीत हारे, अश्विनी और सिक्की जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details