दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया - हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन

भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके उद्घाटन के साथ ही हॉकी वर्ल्ड कप के भी उद्घाटन की घोषणा की. यह ओडिशा के राउरकेला में स्थिति है.

Hockey World Cup 2023  CM Naveen Patnaik To Inaugurate Hockey Stadium  Birsa Munda International Hockey Stadium  Naveen Patnaik  नवीन पटनायक  हॉकी विश्व कप 2023  हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन  बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम
Naveen Patnaik

By

Published : Jan 5, 2023, 9:30 PM IST

राउरकेला :ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया. खचाखच भरे स्टेडियम के बीच में खड़े होकर पटनायक ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले स्टेडियम के उद्घाटन की घोषणा की. भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के बाद राउरकेला विश्व कप का दूसरा आयोजन स्थल है.

पटनायक ने कहा कि स्टेडियम पूरे देश के लिए ओडिशा का उपहार है. राउरकेला विश्व कप के 44 में से 20 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि फाइनल सहित शेष 24 मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत का पहला मैच स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाना है. दो दिन बाद भारत का सामना उसी मैदान पर इंग्लैंड से होगा.

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम

प्रख्यात आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर स्थित स्टेडियम को 146 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. स्टेडियम की कुल क्षमता 21 हजार दर्शकों की है और यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है. यह स्टेडियम बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के परिसर में 15 एकड़ भूमि में फैला हुआ है.

स्टेडियम का निर्माण ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (आईडीसीओ) द्वारा किया गया था. फरवरी 2021 में ओडिशा के मुख्यमंत्री द्वारा स्टेडियम की आधारशिला रखी गई थी. राज्य लगातार दूसरी बार पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. इस तरह का पहला आयोजन 2018 में किया गया था. यह चौथी बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

स्टेडियम को दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है. यहां तक कि एफआईएच के प्रमुख मोहम्मद तैयब इकराम ने यहां अपनी यात्रा के दौरान उल्लेख किया था कि ‘यह दुनिया में सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है.’

यह भी पढ़ें :Hockey World Cup : एक क्लिक में जानिए सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की डिटेल

मुख्य टर्फ के अलावा इसमें मुख्य स्टेडियम, फिटनेस सेंटर, हाइड्रोथेरेपी पूल, ड्रेसिंग और चेंजिंग रूम, कनेक्टिंग टनल और पांच सितारा आवास, 250 कमरे हैं जहां 400 खिलाड़ी रह सकते हैं. स्टेडियम में आने वालों के लिए प्रवेश और निकास के लिए छह द्वार हैं. इसके अलावा दो और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है.

पटनायक ने ‘ओडिशा रे हॉकी’ (ओडिशा में हॉकी) नामक एक पुस्तक का भी अनावरण किया जिसे स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है. पुस्तक सुंदरगढ़ में हॉकी के इतिहास और भारत के राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने में ओडिशा की भूमिका से संबंधित है. पटनायक ने विशेष रूप से हॉकी विश्व कप मैच के दौरान परेशानी मुक्त आवाजाही के लिए राउरकेला में 30 वाहनों के साथ ‘मो बस’ (मेरी बस) सेवाओं का भी उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details