दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केजरीवाल ने एक खिलाड़ी को वित्तीय सहायता देते हुए कहा- 'अब पैसे की कमी से प्रतिभा निखारने में रोड़ा नहीं आएगा' - लोकेश कुमार

केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि पैसे की कमी को प्रतिभा को निखारने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया जाएगा और दिल्ली सरकार 15 साल के लोकेश के साथ है और उसका समर्थन जारी रखेगी.

CM Kejriwal provides financial assistance to rickshaw driver's player son
CM Kejriwal provides financial assistance to rickshaw driver's player son

By

Published : Nov 10, 2021, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उभरते हुए खिलाड़ी लोकेश कुमार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी. मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए लोकेश की वित्तीय समस्याओं का पता चला था.

केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि पैसे की कमी को प्रतिभा को निखारने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया जाएगा और दिल्ली सरकार 15 साल के लोकेश के साथ है और उसका समर्थन जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी रोहित को, कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर

केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, "दो दिन पहले मुझे लोकेश के बारे में पता चला. आज मैंने लोकेश से मिलकर तीन लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा. प्रतिभा के सामने पैसे की कमी को आड़े नहीं आने देंगे. भविष्य के लिए लोकेश को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ऐसे ही जमकर मेहनत करिए और देश का नाम रोशन करिए."

रिक्शा चालक के बेटे लोकेश आरके पुरम के सेक्टर दो के सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र हैं.

लोकेश अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर व्यक्तिगत दौड़ में नियमित रूप से पदक जीतता रहा है. दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार हाल में संपन्न दिल्ली राज्य प्रतियोगिता के अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में उसने रजत पदक जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details