पेरिस:क्ले कोर्ट किंग राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में कोरेंटिन मौटेट को हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपनी 300वीं जीत दर्ज की. स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी कोरेंटिन मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई. नडाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोजर फेडरर (369 जीत) और नोवाक जोकोविच (324) के बाद केवल तीसरे टेनिस खिलाड़ी हैं.
टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले में जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एक्जेंडर ज्वेरेव और दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी.
ज्वेरेव ने तीन घंटे 36 मिनट तक चले मैच में बेज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी. वहीं, जोकोविच ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-2, 6-3, 7-6(4) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. मुकाबला दो घंटे और 16 मिनट तक चला.