मैसन (अमेरिका): स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) की छह सप्ताह बाद कोर्ट पर वापसी यादगार नहीं रही. उन्हें सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open) टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच (Borna Coric) से तीन सेट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कोरिच ने इस स्पेनिश स्टार को 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
पुरुषों में रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले नडाल छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे. वह यूएस ओपन से पहले तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. दूसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी 36 साल के नडाल हालांकि पूरी तरह से फिट नजर आए. यह मैच दो घंटे और 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई.