हैदराबाद:फुटबॉल में फैन्स ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी काफी जोश में होते हैं. चाहे पुरुष हों या महिला फुटबॉलर, उनका जोश हमेशा हाई होता है. इसी तरह का जोश यूरोपियन चैम्पियनशिप में देखने को मिला. जब इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने जश्न में अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी.
दरअसल, यह मैच लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होने जा रहा था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लिश प्लेयर क्लो कैली ने गोल दागकर मैच ही पलट दिया.
ये यूरो कप का फाइनल था, इस वजह से इस मैच को देखने के लिए मैदान में करीब 87000 दर्शक थे. ऐसे में इंग्लैंड की कैली खबरों में छाई हुई हैं. आमतौर पर पुरुष फुटबॉलर ऐसे जश्न मनाते हैं, लेकिन कैली ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया. उनसे पहले साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद अमेरिका की ब्रेडी चेस्टेन ने इसी तरह जश्न मनाया था.