दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाजी: चिंकी यादव रहीं पांचवें स्थान पर, ओलंपिक की उम्मीदें कायम - Chinki Yadav in Asian Shooting Championship

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के पहले क्वालिफाइंग दौर में 292 अंक जुटा कर चिंकी यादव ने दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल करने की भारत की उम्मीदों को जीवंत रखा.

Asian Shooting Championship

By

Published : Nov 8, 2019, 10:36 AM IST

दोहा: चिंकी यादव ने गुरुवार को यहां एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के पहले क्वालिफाइंग दौर के बाद पांचवें स्थान पर रहते हुए महिला 25 मीटर पिस्टल में दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल करने की भारत की उम्मीदों को जीवंत रखा. चिंकी ने 292 अंक जुटाए और शुक्रवार को वे फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी जिससे उन्हें टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए उपलब्ध चार कोटा स्थानों के लिए दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा. राही सर्नोबत पहले ही अन्य टूर्नामेंट के जरिए भारत के लिए इस स्पर्धा में एक ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा रहा जिसमें विवान कपूर और ईशा सिंह ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते. भारत ने अब तक 23 में से 18 पदक जूनियर वर्ग में जीते हैं. जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में विवान ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन भवनीश मेंदीरत्ता ने रजत पदक हासिल किया. विवान और भवनीश ने मनवादित्य सिंह राठौड़ के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता. पहले दिन मनीशा केर के साथ मिलकर जूनियर ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले विवान क्वालीफिकेशन में 125 में से 120 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे थे.

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप

भवनीश 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि मानवादित्य 109 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह नहीं बना पाए. विवान फाइनल में 50 में से 45 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे. भवनीश ने 42 अंक के साथ रजत जीता. इससे पहले ईशा ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम खिताब जीते. ईशा क्वालिफिकेशन में 579 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फिर फाइनल में 242.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. टीम की उनकी साथी प्रिया राघव क्वालिफिकेशन में 574 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही और फाइनल में भी 217.6 अंक के साथ इसी स्थान पर रहते हुए उन्होंने कांस्य पदक जीता.

ईशा सिंह जीत चुकी हैं पदक

ईशा, प्रिया और युविका तोमर की भारतीय तिकड़ी ने 1721 अंक के साथ टीम स्वर्ण पदक जीता. इस दौरान इन तीनों ने एशियाई और विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया. भक्ति भास्कर खामकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में फाइनल में 453.1 अंक के साथ भारत के लिए दिन का पांचवां स्वर्ण पदक जीता. भक्ति, आयुशी पोदार और निश्चल ने टीम रजत पदक भी जीता. नीरज कुमार, हर्षराजसिंहजी गोहिल और नितीश कुमार की तिकड़ी भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष जूनियर स्पर्धा में रजत पदक जीतने में सफल रही. नीरज ने व्यक्तिगत रजत पदक भी जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details