बीजिंग: मर्सिडीज टीम के वालटेरी बोटास ने फॉर्मूला-1 चैम्पियन और अपनी टीम के साथी चालक लुइस हेमिल्टन को पछाड़ते हुए शनिवार को चाइनीज ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को आयोजित क्वालीफाईं रेस में बोटास ने मौजूदा विश्व चैम्पियन हेमिल्टन को 0.023 सेकेंड के अंतर से पछाड़ते हुए रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया.