भुवनेश्वर :15वें हॉकी विश्व कप का चैंपियन जर्मनी बना है. जर्मनी ने विश्व कप में सात मुकाबले खेले जिनमें से छह में जीत दर्ज की. उसका एक मुकाबला बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ रहा. जर्मनी की फाइनल में फिर बेल्जियम के साथ टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया. विश्व कप में चिली और वेल्स की टीमों ने पहली बार भाग लिया. चिली और जापान की टीम विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाईं.
चिली-जापान को नसीब नहीं हुई जीत
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में चिली की टीम ने पांच मैच खेले जिनमें से एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी. यही हाल जापान का भी रहा. जापान ने भी अपने पांच के पांच मुकाबले गंवाये. वहीं वेल्स की टीम केवल एक मुकाबला जीत पाई. चिली (Chile) के खिलाड़ियों ने विश्व कप में खेले गए पांच मुकाबलों में पांच गोल दागे वहीं, जापान (Japan) की टीम ने पांच मैचों में चार गोल किये.