दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Chile-Japan in Hockey World Cup : बिना खाता खोले चिली व जापान लौटे अपने देश - Chile

ओडिशा में 17 दिनों तक चला हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) समाप्त हो गया है. 13 जनवरी से शुरू हुए विश्व कप में दुनिया के 16 देशों ने भाग लिया था. विश्व कप में दो टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने एक भी मुकाबला नहीं जीता है.

चिली और जापान  ने नहीं जीता एक भी मैच
हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 30, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 1:06 PM IST

भुवनेश्वर :15वें हॉकी विश्व कप का चैंपियन जर्मनी बना है. जर्मनी ने विश्व कप में सात मुकाबले खेले जिनमें से छह में जीत दर्ज की. उसका एक मुकाबला बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ रहा. जर्मनी की फाइनल में फिर बेल्जियम के साथ टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया. विश्व कप में चिली और वेल्स की टीमों ने पहली बार भाग लिया. चिली और जापान की टीम विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाईं.

चिली-जापान को नसीब नहीं हुई जीत
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में चिली की टीम ने पांच मैच खेले जिनमें से एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी. यही हाल जापान का भी रहा. जापान ने भी अपने पांच के पांच मुकाबले गंवाये. वहीं वेल्स की टीम केवल एक मुकाबला जीत पाई. चिली (Chile) के खिलाड़ियों ने विश्व कप में खेले गए पांच मुकाबलों में पांच गोल दागे वहीं, जापान (Japan) की टीम ने पांच मैचों में चार गोल किये.

इसे भी पढ़ें- Total Goals Scored in Hockey World Cup : एक क्लिक में जानिए कुल कितने दागे गए गोल, किस देश ने किये सबसे ज्यादा गोल

विश्व कप में जेरेमी हेवर्ड ने किये सबसे ज्यादा गोल
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेरेमी हेवर्ड (Jeremy Heyward) ने सबसे ज्यादा नौ गोल दागे. उन्होंने नौ पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. गोल दागने में दूसरे नंबर पर बेल्जियम के टॉम बून रहे. उन्होंने छह मुकाबलों में आठ गोल किये. बून ने चार फील्ड, तीन पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी शूटआउट गोल किया. फ्रांस के विक्टर शार्लेट छह मुकाबलों में आठ गोल कर तीसरे स्थान पर रहे. नीदरलैंड्स के जिप जानसेन छह मैच में आठ गोल कर चौथे और थियरी ब्रिंकमैन सात गोल कर पांचवें स्थान पर रहे.

Last Updated : Jan 30, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details