जमशेदपुर :चिकारंगप्पा एस ने गुरुवार को पहले दौर में 10 अंडर 62 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में बढ़त बना ली है.
अमरदीप मलिक नौ अंडर 63 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. यह पीजीटीआई पर डेढ़ करोड़ रुपये इनामी राशि के टूर्नामेंटों में से एक है.