दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GOLF: चिक्कारंगप्पा एस 65 का कार्ड खेलकर शीर्ष पर - chikkarangappa news

गुरूग्राम के तापी घई (67) और चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता (70) 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में कुल आठ अंडर 136 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे.

chikkarangappa is on top in Delhi NCR Open championship
chikkarangappa is on top in Delhi NCR Open championship

By

Published : Mar 17, 2021, 9:06 PM IST

गुरूग्राम: गत चैम्पियन बेंगलुरू के चिक्कारंगप्पा एस ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वो कुल नौ अंडर 135 के स्कोर से शीर्ष पर चल रहे हैं.

गुरूग्राम के तापी घई (67) और चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता (70) 30 लाख रूपए की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में कुल आठ अंडर 136 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे.

कट एक ओवर 145 पर घोषित किया गया. 56 पेशेवर गोल्फरों ने कट में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

इसके अलावा जाह्नवी बख्शी ने बुधवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर के छठे चरण के पहले दिन एक अंडर 69 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई.

जाह्नवी ने दो बर्डी की लेकिन वो एक बोगी भी कर गई. उनकी छोटी बहन हिताशी एक ओवर 71 के स्कोर से त्वेसा मलिक और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही है.

गौरी करहदे और रिद्धिमा दिलावरी 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.ै

श्वेता मानसिंह (74) सातवें जबकि छह खिलाड़ी संयुक्त आठवें स्थान पर हैं जिनमें सहर अटवाल, वाणी कपूर, अवनी प्रशांत, अनन्या दतार, नेहा त्रिपाठी और निशना पटेल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details