पुरी : एशियन गेम्स 2023 में भारत ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को भाला-फेंक स्पर्धा में भारत के किशोर जेना ने सिल्वर मेडल दिलाया है. जेना ने 87.54 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. इसके साथ ही जेना ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी सीधे क्वालिफाई कर लिया है. इस जीत के बाद पूरे देश के साथ-साथ उनके घर पर भी उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
किशोर ने शानदार प्रदर्शन कर जीता सिल्वर मेडल
किशोर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के स्टारजेवलिन एथलीट किशोर कुमार जेना के लिए 1.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. जेना और उनके परिवार के लिए ये एक बहुत बड़ी बात हैं. जिन्होंने चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में रजत पदक जीता है. 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस रजत के साथ किशोर ने राज्य और देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बनाया है और देश के लिए गौरव बढ़ाया है और यह देश के खेल इतिहास में दर्ज रहेगा.