दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किशोर कुमार जेना को 1.5 करोड़ देने का ऐलान किया, पारिवार के साथ देंखें खास बातचीत - किशोर कुमार जेना

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना ने भी 87.54 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस थ्रो के साथ ही जेना ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया.

Kishore Kumar Jena
किशोर कुमार जेना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:31 AM IST

देखें वीडियो

पुरी : एशियन गेम्स 2023 में भारत ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को भाला-फेंक स्पर्धा में भारत के किशोर जेना ने सिल्वर मेडल दिलाया है. जेना ने 87.54 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. इसके साथ ही जेना ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी सीधे क्वालिफाई कर लिया है. इस जीत के बाद पूरे देश के साथ-साथ उनके घर पर भी उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

किशोर ने शानदार प्रदर्शन कर जीता सिल्वर मेडल
किशोर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के स्टारजेवलिन एथलीट किशोर कुमार जेना के लिए 1.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. जेना और उनके परिवार के लिए ये एक बहुत बड़ी बात हैं. जिन्होंने चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में रजत पदक जीता है. 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस रजत के साथ किशोर ने राज्य और देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बनाया है और देश के लिए गौरव बढ़ाया है और यह देश के खेल इतिहास में दर्ज रहेगा.

मुख्यमंत्री ने किया इनाम का ऐलान
नवीन पटनायक ने कहा, 'यह पुरस्कार उनके शानदार प्रदर्शन, उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की मान्यता है. मैं उन्हें एशियाई खेलों में उनकी जीत और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं. किशोर की जीत न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि देश भर के उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणा भी है'.

किशोर जेना ओडिशा से आते हैं. वो कोठाशाही गांव के रहने वाले हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रदेश के कई युवा खिलाड़ियों को उनकी तरह बनने का मौका मिलेगा. मुंख्यमंत्री के इस ऐलान किशोर के परिवार से भी बात हुईं हैं. इस बातचीत में उनके परिवार जनों ने क्या कहा है आइए सुनते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Asian Games 2023: जैवलिन-थ्रो में नीरज चोपड़ा को गोल्ड और किशोर जेना को सिल्वर, मेंस 4x400 मीटर रिले रेस में भी भारत को गोल्ड
Last Updated : Oct 5, 2023, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details