रांची:झारखंड के सिमडेगा में 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप आज से शुरू हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. इसी प्रतियोगिता के आधार पर इंडियन हॉकी जूनियर टीम की खिलाड़ियों का चुनाव किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता के सभी मैचों का सीधा प्रसारण वर्ल्ड हॉकी फेडरेशन के जरिए 180 देशों में किया जा रहा है. चैंपियनशिप के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सिमडेगा में बनने वाली इंटरनेशनल हॉकी एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम की भी आधारशिला रखी. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगमबम, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, झारखंड के खेल सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जीशान कमर भी उपस्थित रहे. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसे खिलाड़ियों की पहचान होगी, जिन पर आने वाले दिनों में पूरे देश का नाम ऊंचा करने की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, वेबसाइटों पर नहीं होगा T-20 विश्व कप का प्रसारण