नई दिल्लीःहॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) की ट्रॉफी का टूर रायपुर पहुंचा जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उसका स्वागत किया. विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर (Bhuvneshwar) और राउरकेला (Raurkela) में आयोजित होगा. इसके पहले 23 दिसंबर, 2022 को फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी को सौंपा गया था.
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत सिंह होंगे कप्तान
ट्रॉफी 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा कर रही है. इस प्रकार प्रशंसकों और जनता को 29 जनवरी 2023 को विजेता टीम द्वारा इसे उठाने से पहले देखने का मौका मिलेगा. राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी टूर 5 दिसंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik ) द्वारा शुरू किया गया था. ट्रॉफी कई राज्यों का टूर कर चुकी है.
ओडिशा के सभी जिलों में जाएगी ट्रॉफी
21 दिन के दौरे के बाद ओडिशा में वापसी पर हॉकी विश्व कप ट्रॉफी सभी जिलों का दौरा करेगी. खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि ट्रॉफी सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉकों का भी दौरा करेगी. यह जिला हॉकी के कई खिलाड़ी देने के लिए प्रसिद्ध है. अंत में यह ट्रॉफी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां पर हॉकी का फाइनल 29 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा.
भारतीय टीम की कमान संभालेंगे हरमनप्रीत
हॉकी विश्व कप 2023 के लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और अमित रोहिदास उप कप्तान बनाया गया है. विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी.
47 साल से भारत को कप का इंतजार