रायपुर:राष्ट्रीय सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार फाइनल का खिताब अपने नाम किया है.
राजस्थान के भरतपुर में चल रही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 13-04 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद
हम आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम साल 2014 से लगातार राष्ट्रीय चैंपियन बनी हुई है.
पुरुष टीम के साथ साथ इस बार महिला टीम भी पदत जितने में सफल हुई है. इस सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में महिला टीम ने मध्यप्रदेश के साथ संयुक्त रुप से कांस्य पदक हासिल किया है.
छत्तीगढ़ की टीम ने पिछले कई सालों से इस खेल में अपना दबदबा कायम कर रखा है जिसको परास्त कर पाना अभी तक किसी स्टेट टीम की बस की बात नहीं लग सका है.