नई दिल्ली: भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया. उन्होंने इजरायल के बोरिस गेलफेंड को मात दी. लगातार छह हार झेलने के बाद आनंद ने सातवें मैच में गेलफेंड को 2.5-0.5 से हरा दिया. आनंद ने पहले राउंड में 45 चालों में जीत हासिल की और दूसरे राउंड में 49 चालों में जीत हासिल की. तीसरा गेम ड्रॉ रहा.
इससे पहले भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आंनद का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला बदस्तूर बरकरार है. उन्हें टूर्नामेंट की लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाच्ट्टची ने 3-2 से हरा दिया.