दिल्ली

delhi

Chess Olympiad: ओपन वर्ग में भारत बी टीम को कांस्य, महिला वर्ग में ए टीम तीसरे स्थान पर

By

Published : Aug 9, 2022, 5:59 PM IST

44वें शतरंज ओलंपियाड में भारत बी टीम ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में भारत ए टीम तीसरे स्थान पर रही.

Chess Olympiad 2022  Chess Olympiad India B team  शतरंज ओलंपियाड 2022  शतरंज ओलंपियाड में भारत बी टीम  मामल्लापुरम
Chess Olympiad 2022 Chess Olympiad India B team शतरंज ओलंपियाड 2022 शतरंज ओलंपियाड में भारत बी टीम मामल्लापुरम

मामल्लापुरम:भारत बी टीम ने मंगलवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में भारत ए टीम ने भी तीसरा स्थान हासिल किया. भारत बी ने अपने अंतिम मैच में जर्मनी को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ओपन वर्ग में उज्बेकिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए नीदरलैंड को हराकर स्वर्ण पदक जीता. आर्मेनिया की मजबूत टीम ओपन वर्ग में दूसरे स्थान पर रही. टीम ने अपने अंतिम दौर के मुकाबले में स्पेन को 2.5-1.5 से हराया.

महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारत ए को 11वें और अंतिम दौर में अमेरिका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें धूमिल हो गई. कोनेरू हंपी की अगुआई वाली टीम तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें:Chess Olympiad: भारत ए ने महिला वर्ग में कजाकिस्तान को हराया, भारत बी पुरुष टीम ने ड्रॉ खेला

उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में जीता स्वर्ण पदक

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने कहा कि 14वीं वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की टीम ने 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. जबकि आर्मेनिया और भारत-2 की टीम ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. एफआईडीई के अनुसार, यूक्रेन महिला वर्ग में स्वर्ण का विजेता है. युवा खिलाड़ियों से बनी भारत-2 की टीम ने जर्मनी के खिलाफ 11वें और अंतिम दौर में 3-1 से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details