दिल्ली

delhi

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड: भारत टाईब्रेकर में यूक्रेन को हराकर सेमीफाइनल में

By

Published : Sep 14, 2021, 11:27 AM IST

ब्लिट्ज प्रारूप में खेले गये टाईब्रेकर में भारत ने यूक्रेन को 5-1 से हराया. भारत की तरफ से अधिबान, हरिका, सरीन और आर वैशाली ने बाजियां जीती.

chess olympiad: India advances to semi final
chess olympiad: India advances to semi final

चेन्नई: भारत ने बी अधिबान, डी हरिका और निहाल सरीन के शानदार खेल से यूक्रेन को टाईब्रेकर में हराकर सोमवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

ब्लिट्ज प्रारूप में खेले गये टाईब्रेकर में भारत ने यूक्रेन को 5-1 से हराया. भारत की तरफ से अधिबान, हरिका, सरीन और आर वैशाली ने बाजियां जीती.

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने लुलिजा ओस्माक से बाजी ड्रा खेली जबकि पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को विश्राम दिये जाने के कारण शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे विदित गुजराती ने अनुभवी वेस्ली इवानचुक से अंक बांटे.

टाईब्रेकर में अधिबान ने किरील शेवचेंको को लार्सन इंडियन वैरीएशन में 36 चाल में हराया. यूक्रेन के इस खिलाड़ी ने इससे पहले नियमित बाजियों में पी हरिकृष्णा को ड्रा पर रोका था और गुजराती को हराया था.

भारत ने पहले दौर का मुकाबला 4-2 से जीता लेकिन यूक्रेन ने दूसरे दौर में 3.5-2.5 से जीत दर्ज करके मुकाबला टाईब्रेकर तक खींच दिया था.

भारत सेमीफाइनल में अमेरिका और कजाखस्तान के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें- PCB बॉस रमीज राजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

परिणाम इस प्रकार रहे

क्वार्टरफाइनल: पहला दौर: भारत ने यूक्रेन को 4-2 से हराया (आनंद ने इवानचुक के साथ ड्रा खेला, हरिकृष्णा ने शेवचेंको के साथ ड्रा खेला, हंपी ने ओस्माक से ड्रा खेला, हरिका ने बुक्सा को, सरीन ने गैल्पेरिन को और वैशाली ने मारिया बर्डनिक को हराया)

दूसरा दौर: भारत यूक्रेन से 2.5-3.5 से हारा (आनंद ने इवानचुक से ड्रा खेला, विदित गुजराती शेवचेंको से हार गए, हंपी ओस्माक से हार गयी, हरिका ने नतालिया ज़ुकोवा को हराया, प्रगाननंदा ने गैल्परिन को हराया, वैशाली बर्डनिक से हार गयी)

टाईब्रेकर: भारत ने यूक्रेन को 5-1 से हराया (विदित गुजराती ने इवानचुक से ड्रा खेला, हंपी ने ओस्माक से ड्रा खेला, बी अधिबान ने शेवचेंको को, हरिका ने बुक्सा को, सरीन ने गैल्पेरिन को और वैशाली ने बर्डनिक को हराया)

ABOUT THE AUTHOR

...view details