दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

44th Chess Olympiad: हंपी-वैशाली के शानदार प्रदर्शन से जॉर्जिया की महिला टीम पर भारत ए की जीत - Sports News

चेन्नई के मामल्लापुरम में आयोजित हो रहे 44वें शरतंज ओलंपियाड में भारत की महिला ए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. खिलाड़ी कोनेरू हंपी और आर वैशाली ने छठे दौर में जीत दर्ज की.

44वें शतरंज ओलंपियाड  कोनेरू हंपी  आर वैशाली  शतरंज ओलंपियाड भारत ए टीम  शतरंज में भारत ने जॉर्जिया को हराया  खेल समाचार  शतरंज  44th Chess Olympiad  Koneru Humpy  R Vaishali  Chess Olympiad India A team  India beat Georgia in Chess  Sports News  Chess
44वें शतरंज ओलंपियाड कोनेरू हंपी आर वैशाली शतरंज ओलंपियाड भारत ए टीम शतरंज में भारत ने जॉर्जिया को हराया खेल समाचार शतरंज 44th Chess Olympiad Koneru Humpy R Vaishali Chess Olympiad India A team India beat Georgia in Chess Sports News Chess

By

Published : Aug 3, 2022, 10:04 PM IST

मामल्लापुरम:भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हंपी और आर वैशाली की अगुआई में भारत की महिलाओं की ए टीम ने बुधवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के छठे दौर में जॉर्जिया की मजबूत टीम को 3-1 से हराया.

ओपन वर्ग में किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की शानदार फॉर्म जारी रही. गुकेश ने लगातार छठी जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद भारत बी को पूर्व चैंपियन आर्मेनिया के खिलाफ 1.5-2.5 से शिकस्त झेलनी पड़ी. गुकेश ने गैब्रिएल सारगिसियान को हराया, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. बी अधिबान ओर रौनक सधवानी को क्रमश: सामवेल तेर-सहाक्यान और रॉबर्ट होवहानिसियान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. निहाल सरीन और ह्रांत मेलकुम्यान की बाजी बराबर छूटी. भारत बी की मजबूत टीम की प्रतियोगिता में यह पहली हार है.

यह भी पढ़ें:Chess Olympiad: गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप को हराया, भारत-बी टीम की लगातार 5वीं जीत

भारत सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिथुआनिया को 3.5-0.5 से हराया. एसपी सेतुरमन, अभिजीत गुप्ता और अभिमन्यु पुराणिक ने जीत दर्ज की, जबकि अनुभवी सूर्य शेखर गांगुली ने तितास स्त्रेमाविसियस को बराबरी पर रोका.

यह भी पढ़ें:Chess Olympiad 2022: तानिया सचदेव ने भारत की महिला टीम को जीत दिलाई

शीर्ष वरीय भारत ए और तीसरी वरीय जॉर्जिया के बीच मुकाबले में हंपी ने नाना जागनिद्जे को 42 चाल में हराया, जबकि वैशाली ने लेला जावाकशविली को शिकस्त दी. डी हरिका और तानिया सचदेव ने क्रमश: निनो बातसियाशविली और सेलोम मेलिया से ड्रॉ खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details