मामल्लापुरम:भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हंपी और आर वैशाली की अगुआई में भारत की महिलाओं की ए टीम ने बुधवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के छठे दौर में जॉर्जिया की मजबूत टीम को 3-1 से हराया.
ओपन वर्ग में किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की शानदार फॉर्म जारी रही. गुकेश ने लगातार छठी जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद भारत बी को पूर्व चैंपियन आर्मेनिया के खिलाफ 1.5-2.5 से शिकस्त झेलनी पड़ी. गुकेश ने गैब्रिएल सारगिसियान को हराया, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. बी अधिबान ओर रौनक सधवानी को क्रमश: सामवेल तेर-सहाक्यान और रॉबर्ट होवहानिसियान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. निहाल सरीन और ह्रांत मेलकुम्यान की बाजी बराबर छूटी. भारत बी की मजबूत टीम की प्रतियोगिता में यह पहली हार है.
यह भी पढ़ें:Chess Olympiad: गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप को हराया, भारत-बी टीम की लगातार 5वीं जीत