मामल्लापुरम (चेन्नई):तानिया सचदेव के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत-ए टीम ने तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलिंपियाड में सोमवार को महिला वर्ग के चौथे राउंड के मैच में हंगरी के विरुद्ध 2.5-1.5 के अंतर से जीत दर्ज की.
कोनेरू हंपी, द्रोणावल्ली हरिका और आर वैशाली के अपने-अपने मुकाबलों में ड्रा खेलने के बाद सचदेव ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. तानिया ने निर्णायक अंक अर्जित करने के साथ ही मैच जीतने के लिए जसोका गाल को हराया. 11वीं वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बी टीम ने भी इसी तरह के 2.5-1.5 स्कोर के साथ एस्टोनिया को हराया.
वंतिका अग्रवाल ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए टीम के लिए जीत का अंक हासिल किया, जबकि अन्य तीन गेम ड्रा समाप्त हुए. इस बीच, चौथे दिन हुए एक बड़े उलटफेर में अमेरिका के पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर फैबियानो कारुआना को उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने हरा दिया. कौतुक अब्दुस्सतारोव शतरंज के भविष्य के उभरते चेहरों में से एक रहे हैं. उज्बेकिस्तान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया.