दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Chess Olympiad: 44वें शतरंज ओलंपियाड का आगाज 28 जुलाई से चेन्नई में - ओलंपियाड

शतरंज के 64 खानों को अपने घर की तरह नवाजने वाले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की हर गली-नुक्कड़ पर शतरंज के ओलंपियाड की धूम है. देश में पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन हो रहा है. इसकी मेजबानी का सौभाग्य तमिलनाडु को मिला है. 187 देशों के करीब दो हजार से अधिक खिलाड़ी 28 जुलाई, 2022 से 10 अगस्त तक यहां अपना दमखम दिखाएंगे.

Chess Olympiad  India In Chess Olympiad  Chess Olympiad 2022  44वां शतरंज ओलंपियाड  चेन्नई  संगीतकार एआर रहमान  ओलंपियाड  Sports News
Chess Olympiad India In Chess Olympiad Chess Olympiad 2022 44वां शतरंज ओलंपियाड चेन्नई संगीतकार एआर रहमान ओलंपियाड Sports News

By

Published : Jul 27, 2022, 7:09 PM IST

मामल्लापुरम:विश्व विख्यात संगीतकार एआर रहमान की धुन और आयोजन का वीडियो वायरल हो चुका है. 28 जुलाई को महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे. चेन्नई के प्रमुख स्थानों पर 'घोड़े के मोहरे' का मॉडल स्थापित किया गया है. शतरंज के श्वेत-श्याम चौसठ खानों के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. नेपियर ब्रिज को भी शतरंज के रंग से पोत दिया गया है.

कुछ शीर्ष टीमों की अनुपस्थिति में भारत गुरुवार से शुरू होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. शतरंज में चोटी की टीम रूस और चीन इस बार शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में भारत ओपन और महिला वर्ग में तीन-तीन टीमें उतारेगा. शतरंज का बुखार अपने चरम पर है और सभी की निगाहें भारतीय टीमों पर टिकी हैं. पांच बार के विश्व चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड में नहीं खेलने का फैसला किया है. वह इस बार भारतीय टीमों के मार्गदर्शक (मेंटोर) के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. निश्चित तौर पर भारतीय टीम उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें:Exclusive: जज्बे को सलाम! गर्भवती शतरंज खिलाड़ी ने कहा- मां बनने के बाद भी खेलूंगी

भारत ए टीम को सितारों से सजे अमेरिका के बाद दूसरी वरीयता दी गई है. वह मैग्नस कार्लसन की अगुवाई वाले नॉर्वे, अमेरिका और अजरबैजान के साथ खिताब के दावेदारों में शामिल है. भारत बी टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके कोच आरबी रमेश हैं. भारत भी टीम को 11वीं वरीयता दी गई है और उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है. शतरंज ओलंपियाड में इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग लेंगी. इनमें छह टीमें भारत की शामिल हैं. भारत को मेजबान होने के कारण अतिरिक्त टीमें उतारने का अवसर मिला.

रूस और चीन की अनुपस्थिति में मुकाबला थोड़ा आसान हो गया है, लेकिन इससे अन्य टीमों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिलेगा. जैसे कि अमेरिका की टीम है, जिसमें फैबियो कारुआना, वेस्ले सो, लेवोन आरोनियन, सैम शैंकलैंड और लीनियर डोमिनिग्ज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इनकी औसत ईएलओ रेटिंग 2771 है, जिससे वह खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है. लेकिन ओलंपियाड जैसी टीम प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की फॉर्म के अलावा टीम वर्क भी महत्वपूर्ण होता है.

भारत ने नॉर्वे के ट्रॉमसो में 2014 में खेले गए ओलंपियाड में ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता था, जबकि साल 2020 के ऑनलाइन ओलंपियाड में वह रूस के साथ संयुक्त विजेता रहा था. भारत ने साल 2021 में कांस्य पदक हासिल किया था. भारत के पास अब फिर से सोने का तमगा जीतने का स्वर्णिम अवसर रहेगा. दूसरी वरीयता प्राप्त भारत ए जहां खिताब के दावेदारों में शामिल है, वहीं भारत बी टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें डी गुकेश और आर प्रज्ञाननंदा के अलावा निहाल सरीन, रौनक साधवानी और अनुभवी बी अधिबान शामिल हैं. कोच रमेश के अनुसार वे किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं. इस लंबी अवधि की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पूरे 11 दौर तक खुद को प्रेरित रखना होगा और यह अंतिम परिणाम में अहम भूमिका निभाएगा. यहां तक कि मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने भारतीय खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है और उनके अनुसार भारतीय टीम पदक के दावेदारों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:गायक ए.आर. रहमान 'शतरंज ओलंपियाड' में करेंगे परफॉर्म

भारत ए टीम में अनुभवी पी हरिकृष्णा और तेजी से उभरते अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, अनुभवी के शशिकिरन और एस एल नारायणन शामिल हैं. गुजराती तब कप्तान थे, जब देश ने साल 2020 ऑनलाइन ओलंपियाड में रूस के साथ स्वर्ण साझा किया था. भारत बी टीम को 17वीं वरीयता दी गई है. उसमें अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है. टीम में अनुभवी सूर्य शेखर गांगुली भी शामिल हैं.

महिला वर्ग में भारत ए टीम को शीर्ष वरीयता दी गई है तथा कोनेरू हंपी और डी हरिका की उपस्थिति में टीम स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णी भी टीम में हैं. भारत की दो अन्य टीमें भी उलटफेर करने में सक्षम है. भारत को महिला वर्ग में यूक्रेन, जॉर्जिया और कजाकिस्तान जैसी टीमों से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:

  • ओपन: ए: विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस एल नारायणन और के शशिकिरन.
  • बी: निहाल सरीन, डी गुकेश, आर प्रज्ञाननंदा, बी अधिबान और रौनक साधवानी.
  • सी: सूर्य शेखर गांगुली, एसपी सेथुरमन, अभिजीत गुप्ता, कार्तिकेयन मुरली और अभिमन्यु पुराणिक.
  • महिला: ए: कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी.
  • बी: वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख.
  • सी: ईशा करवड़े, साहिती वार्शिनी, प्रत्युषा बोड्डा, पी वी नंदिधा और विश्व वासनावा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details