नई दिल्ली : भारतीय ग्रैडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजैंड्स आफ चेस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा. उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी ने 3-2 से मात दी. शुक्रवार रात को खेले गए इस मैच से पहले दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रह चुके थे.
आनंद ने हालांकि 150000 डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वो अंकतालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं. इससे पहले वो पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन और ब्लादीमिर क्रामनिक से हार गए थे.
पहले गेम में आनंद को 82 चालों के बाद ड्रॉ खेलना पड़ा जबकि दूसरा गेम 49 चालों तक चला तीसरा और चौथा गेम भी ड्रॉ रहा. गिरी ने हालांकि निर्णायक गेम में दो अंक लेकर जीत हासिल की. अब शनिवार को पांचवें दौर में आनंद का सामना हंगरी के पीटर लेको से होगा. आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे.
भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद इससे पहले महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को लीजेंड्स टूर्नामेंट में रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ने मात दी. क्रामनिक ने गुरुवार रात को खेले गए मैच में आनंद को 2.5-0.5 से मात दी. इससे पहले उन्हें शुरुआती दो राउंड में पीटर स्वीडलर और मैग्नस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा था. 10 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन लीग के बाद शीर्ष चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में खेलेंगे. सेमीफाइनल 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच खेले जाने हैं. फाइनल तीन से पांच अगस्त के बीच खेला जाएगा.