चेन्नई: विश्व रेपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को फिडे ऑनलाइन ओलम्पियाड के फाइनल में जगह दिली दी है.
भारतीय टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में पोलैंड को हरा फाइनल में जगह बनाई.
हम्पी ने पोलैंड की मोनिका सोस्को को अंतिम गेम में हराया और भारत का शीर्ष-2 में पहुंचना सुनिश्चित किया.
भारत ने पहले गेम को 2-4 से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद उसने दमदार वापसी की.
दूसरे गेम में भारत ने 4.5-1.5 से जीत हासिल की. दोनों टीमों के हिस्से एक-एक जीत थी, तो मैच आमार्गेडोन में गया, जहां हम्पी ने दमदार प्रदर्शन किया. पहले गेम में सोस्को के साथ हम्पी ने ड्रॉ खेला और दूसरे राउंड में जीत हासिल की.
पहले गेम में भारत के विश्वनाथ आनंद और विदित संतोषी गुजराती को ज्यां क्रिस्टड्टोफ डुडा और राडोस्लाव के खिलाफ अपने मैचों में हार मिली. वहीं निहाल सरीन ने इगोर जानिक को मात दी.