दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

44वें शतरंज ओलंपियाड में 187 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

रेफरी आनंद बाबू ने कहा, शतरंज में ऐसी बहुत सी सुविधा है जो अन्य खेलों में उपलब्ध नहीं है. हमने सभी शतरंज बोर्डों को विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर से जोड़ा है. इसके माध्यम से हम मैचों का इंटरनेट पर सीधा प्रसारण कर सकते हैं.

Chennai  Mamallapuram  44th Chess Olympiad series  Chess Olympiad has started  44वां शतरंज ओलंपियाड  187 देशों ने लिया भाग  2000 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग  चेन्नई  मामल्लापुरम  तमिलनाडु
44th Chess Olympiad series has started

By

Published : Jul 30, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:49 AM IST

चेन्नई:चेन्नई के मामल्लापुरम में शुक्रवार को 44वां शतरंज ओलंपियाड शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में 187 देशों के 2000 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस सीरीज के लिए लग्जरी होटल 'फोर पॉइंट्स बाय शेरेटन महाबलीपुरम' में दो एरेना तैयार किए गए हैं. 44वें शतरंज ओलंपियाड में जिन शतरंज बोर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है वह जर्मन तकनीक से बनाए गए हैं. उन्होंने यूरोपीय देशों से मंगवाया गया है. बता दें, एक शतरंज बोर्ड की कीमत करीब 75 हजार रुपये है. ये बोर्ड डिजिटल रूप से कंप्यूटर से जुड़े होते हैं. इससे इंटरनेट के माध्यम से सीधे खिलाड़ी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए रेफरी आनंद बाबू ने कहा कि शतरंज में ऐसी बहुत सी सुविधा है जो अन्य खेलों में उपलब्ध नहीं है. लाइव प्रसारण को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया जा सकता है. हमने सभी शतरंज बोर्डों को विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर से जोड़ा है. इसके माध्यम से हम मैचों का इंटरनेट पर सीधा प्रसारण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:44th Chess Olympiad: भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की

आनंद बाबू ने कहा कि पिछले शतरंज ओलंपियाड में केवल महत्वपूर्ण मैचों का सीधा प्रसारण किया गया था, लेकिन हमने चेन्नई में 700 शतरंज बोर्डों को कंप्यूटर से जोड़ा है जिससे सभी मैचों को लाइव प्रसारित किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details