चेन्नई: चेक गणराज्य की युवा खिलाड़ी लिंडा फ्रुहविर्तोवा (Linda Fruhvirtova) ने रविवार को चेन्नई ओपन (Chennai Open) डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट (Magda Linette) को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता.
17 साल की दुनिया की 130वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा निर्णायक सेट में मुश्किल स्थिति में दिख रही थी, जब पोलैंड की अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ 1-4 से पिछड़ गई. लिंडा ने हालांकि शनिवार के सेमीफाइनल की तरह एक बार फिर शानदार वापसी की और अगले पांच गेम जीतकर मैच और खिताब अपने नाम किया.