दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UTT- 3 : गोवा को हरा फाइनल में पहुंची चेन्नई - अल्टीमेट टेबल टेनिस

अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के तीसरे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में गोवा चैलेंजर्स को 8-7 से हराकर चेन्नई लायंस की टीम फाइनल में पहुंची है. अब फाइनल में दबंग दिल्ली से होगा चेन्नई लायंस का मुकाबला.

UTT

By

Published : Aug 11, 2019, 9:38 AM IST

नई दिल्ली :अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के तीसरे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई लायंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में गोवा चैलेंजर्स को 8-7 से हरा फाइनल में जगह बना ली है. त्यागराज स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला आखिरी मैच से पहले 6-6 से टाई था, लेकिन चेन्नई की मधुरिका पाटकर ने महिला एकल वर्ग के मैच में गोवा की अर्चना कामथ के हाथों पहला गेम गंवाने के बाद आखिरी के दोनों गेम जीत अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.

अचंत शरत कमल

इससे पहले, दिन के पहले मैच में महिला एकल वर्ग में चेन्नई की पेट्रीस सोल्जा के सामने गोवा की चेंग आई चिंग थीं.

सोल्जा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन चेंग ने इस मैच में उनकी एक न चलने दी और 3-0 (11-7, 11-9, 11-9) से मात दी.

गोवा ने दूसरे मैच में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखा. गोवा के अल्वारो रोबेल्स ने चेन्नई के टिएगो अपोलोनिया को 2-1 (11-10, 6-11, 11-3) से मात दी.

सेमीफाइन मैच के नियमों के मुताबिक, गोवा फाइनल में पहुंचने से तीन अंक से दूर थी. अगर वे मिश्रित युगल के अगले मैच में तीनों गेम जीत लेती तो फाइनल में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और चेन्नई के अंचता शरत कमल तथा सोल्जा की जोड़ी ने गोवा के अमरराज एंथोनी और चेंग की जोड़ी को 3-0 (11-5, 11-4,11-8) से हरा अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. इस जीत के बाद चेन्नई के चार अंक हो गए थे, जबकि गोवा के पांच अंक थे.

सेमीफाइनल में जो टीम पहले आठ अंक लेती है, वह मुकाबला अपने नाम करती है.

जीत की खुशी मनाती चेन्नई लायंस की टीम

सेमीफाइनल का रोमांच अब असल मायने में कोर्ट पर था और काफी कुछ पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच पर था. चेन्नई की जिम्मेदारी शरथ पर थी तो वहीं गोवा ने एंथोनी को उतारा था.

एंथोनी ने पहला गेम 11-5 से जीत लिया, लेकिन शरथ ने अगले दो गेम 11-9, 11-10 से जीत मैच 2-1 से अपने नाम किया और स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया.

मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल वर्ग का था और इस मैच में दोनों टीमों की जीत दांव पर थी. जो टीम दो गेम जीतती, उसके हिस्से फाइनल की जमीन आती.

वापसी के बाद सुशील को मिली करारी हार

चेन्नई की मधुरिका पाटकर और गोवा की अर्चना कामथ आमने-सामने थीं. अर्चना ने पहला गेम 11-6 से जीत अपनी टीम को एक बार फिर आगे कर दिया, लेकिन मैच में रोमांच कम नहीं हो रहा था, क्योंकि मधुरिका ने दूसरे गेम में एकतरफा खेल दिखाते हुए ये गेम 11-8 से जीत मैच का कुल स्कोर एक बार फिर 7-7 से बराबर कर दिया.

तीसरे गेम में भी मधुरिका अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल रहीं और ये निर्णायक गेम मधुरिका ने 11-10 से जीत चेन्नई को इस मैच को 2-1 से जिता फाइनल में पहुंचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details